हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों से मिलीं सांसद कंगना रनौत, सुक्खू सरकार पर बोला हमला

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों से मिलीं सांसद कंगना रनौत, सुक्खू सरकार पर बोला हमला


शिमला, 6 अगस्त (हि.स.)। मंडी की सांसद और भाजपानेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द जाना। रनौत ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसम्भव मदद देने का भरोसा दिया। कंगना ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर आपदा पीड़ितों के साथ भेदभाव का बड़ा आरोप लगाया।

सांसद रनौत आज शिमला जिले के रामपुर के समेज के बाढ़ग्रस्त गांव पहुंचीं। इस गांव में 31 जुलाई की रात्रि आई बाढ़ ने कई घरों, सरकारी डिस्पेन्सरी व स्कूल को बहा दिया था। इस घटना में समेज गांव के 36 लोग अभी लापता हैं। इस दाैरान कंगना ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आराेप लगाए। कंगना ने कहा कि आपदा को लेकर हिमाचल सरकार संवेदनशील नहीं है। उन्होंने आरोप जड़ा कि सुक्खू सरकार ने विगत वर्ष आयी आपदा में विस्थापित हुए लोगों के लिए केंद्र से मिली राहत राशि प्रभावितों तक नहीं पहुंच पाई है। कंगना ने इस पर विशेष जांच कराने की मांग उठाई।

सांसद रनौत ने कहा कि पिछले साल की आपदा के विस्थापितों के लिए केंद्र सरकार से फंड आया था। लेकिन क्या वो विस्थापितों को मिला, इसकी भी जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के केंद्र सरकार पर आर्थिक मदद को लेकर भेदभाव के आरोपों पर कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा में हिमाचल प्रदेश की पूरी मदद की है। केंद्र से हिमाचल को मिले पैकेजों से यहां आधारभूत ढांचा विकसित हुआ है। हिमाचल जैसे कम आबादी वाले राज्यों के लिए ऐसा पहले नहीं हुआ है।

कंगना ने कहा कि केंद्रीय वित मंत्री ने हिमाचल में आई आपदा के मददेनजर विशेष पैकेज की भी घोषणा की है। इस पर कई राज्यों ने आपति जताई है कि हिमाचल को क्यों पैकेज बांटे जा रहे हैं। कंगना ने फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछली बार की तरह इस बार भी आपदा प्रभावितों के लिए फंड भेजेंगे, लेकिन वो राज्य सरकार के जरिए प्रभावितों तक पहुंचता है। कंगना ने कहा कि पिछले साल की आपदा में केंद्र से भेजे गए फंड का कोई अता-पता नहीं है। इस बार भी केंद्र सरकार कोई भी फंड देगी, लेकिन वो पहले राज्य सरकार के पास आएगा। ऐसे में वो फंड प्रभावितों तक पहुंचेगा कि नहीं, ये भगवान ही जानता है।

कंगना ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का बनना दुर्भाग्यपूर्ण साबित हो रहा है, क्योंकि जब से सरकार बनी है, तब से आपदा के रूप में दो बड़ी त्रासदियां हो गई हैं। प्रदेश सरकार विस्थापितों व बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ नहीं कर रही है। लोग खुद सड़कें व पुल बना रहे हैं। राहत कार्यों के नाम पर सरकारी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों में दिल दहलाने वाली त्रासदी हुई है। इस आपदा में परिवार के परिवार खत्म हो गए हैं और लोग दहशत के साये में हैं। उन्होंने आश्वसत किया कि केंद्र की सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी भरपूर मदद की जाएगी। कंगना रनौत ने कहा कि पूरे प्रदेश ने आपदा ने कहर बरपाया है, लेकिन पीड़ित लोगों तक न तो सरकार पहुंची है और न ही सरकार की सहायता पहुंची है। कंगना ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं आयी हूँ और केंद्र सरकार सभी प्रभावितों की हर तरह से मदद करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story