दिल्ली को तरह हिमाचल में भी है एक पप्पू : कंगना

दिल्ली को तरह हिमाचल में भी है एक पप्पू : कंगना
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली को तरह हिमाचल में भी है एक पप्पू : कंगना


दिल्ली को तरह हिमाचल में भी है एक पप्पू : कंगना


कुल्लू, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस का एक नेता पप्पू कहलाता है, वही उसी तरह से हिमाचल में भी एक छोटा पप्पू है। जो अपने परिवार के दम पर राजनीति करता है। आए दिन वह छोटा पप्पू भी मुझे कलंकित करने की कोशिश करता है। लेकिन उसकी यह कोशिश कभी सफल नहीं हो पाएगी ।

मनाली की मनुरंग शाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडी लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार कंगना रनौत ने वीरवार को कहा कि वह छोटा पप्पू यह कहता है कि मैं गो मांस खाती हूं और मैं धर्म विरोधी हूं। अगर उसके पास कोई सबूत है कि मैंने गौ मांस खाया है तो वह उसे जनता के सामने पेश क्यों नहीं करता है। नवरात्रि में आज देश भर में नारी शक्ति की हर जगह पूजा हो रही है लेकिन कांग्रेस की गलत सोच नवरात्रि में भी जारी है। मेरे नाम आने के बाद कांग्रेस के नेता मुझे अपमानित कर कलंक लगा रहे है। नवरात्रि में भी उन्हें बिल्कुल चैन नही है।

कंगना ने कहा बड़ा पप्पू दिल्ली में बयान देता है तो हिमाचल में छोटा पप्पू यह बात कहता है। कंगना ने कहा कि वो मुझे कहता है कि में कलंकित है और देवभूमि में आकर मुझे पवित्र होना चाहिए। लेकिन मैंने अपने परिवार के बिना नाम लिए जनता में प्यार कमाया है और उसने अपने परिवार के नाम से ही वोट लिए है। आज देश और प्रदेश में कितनी महिलाएं राजनीति में है और मनाली की बेटी राजनीति में अपना अस्तित्व तलाश रही है। तो इसमें भी कांग्रेस के नेताओ को दिक्कत हो रही।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को आरक्षण दिया है। आज कांग्रेस के नेता जो मुझे डरा धमका रहे है लेकिन मैं उनसे डरने वाली नही हूं। अब उनके दादा परदादा की रियासत के राज नहीं चलते है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मुझे फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे राजा बेटा बहुत मिले है।

कंगना रनौत ने कहा आज भारत की जनता मेरे साथ है और में ऐसे छोटे पप्पू से डरने वाली नही हूं। कंगना ने कहा कि में मनाली में माता हिडिम्बा की धरती से यह प्रण लेती हूं कि में जीतकर आऊंगी और महिलाओं बेटियों को आगे ले जाऊंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story