जेपी नड्डा 13 दिसंबर को शिमला आएंगे, भाजपा कार्यालय का करेंगे शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 05 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के पास बनने वाले भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने शुक्रवार को शिमला में बताया कि जेपी नड्डा 12 या 13 दिसंबर को हिमाचल पहुंचेंगे, हालांकि अंतिम कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता बिहार विधानसभा में हाल ही हुई जीत पर नड्डा को बधाई भी देंगे।

संदीपनी भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि धारा 118 में किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर यशवंत सिंह परमार ने यह कानून इसलिए बनाया था ताकि बाहरी राज्यों के लोग यहां जमीन न खरीद सकें और हिमाचल की भूमि सुरक्षित रहे। लेकिन मौजूदा सुक्खू सरकार इसमें संशोधन करने की तैयारी कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सनातन की शक्ति के आगे अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को झुकना पड़ा है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, पहले मुख्यमंत्री बच्चों द्वारा ‘राधे-राधे’ बोलने पर आपत्ति जताते हुए ‘नमस्कार’ कहने की बात करते थे, लेकिन अब वे खुद ‘राधे-राधे’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि यह समाज की ताकत और हिमाचल के 97 प्रतिशत हिंदुओं की जीत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story