जेपी नड्डा ने हिमाचल के राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
Dec 13, 2025, 16:24 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
शिमला, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से लोकभवन शिमला में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण और सहज वातावरण में संपन्न हुई।
भेंट के दौरान दोनों के बीच प्रदेश से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर सामान्य चर्चा हुई। बातचीत औपचारिक रही और किसी भी तरह का राजनीतिक विमर्श नहीं हुआ। जेपी नड्डा ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का कुशलक्षेम जाना और उनके स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

