विधानसभा के बाहर गरजे जिला परिषद कर्मचारी, सरकार को याद दिलाया चुनावी वादा

विधानसभा के बाहर गरजे जिला परिषद कर्मचारी, सरकार को याद दिलाया चुनावी वादा




शिमला, 19 सितम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला परिषद केडर के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को शिमला में विधानसभा का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सरकार को चुनावों से पहले किए गए वादे की याद दिलाई। कर्मचारी सरकार से पंचायती राज विभाग में मर्ज करने और संशोधित वेतनमान देने की मांग उठाई।

ज़िला परिषद् कर्मचारी और अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि ज़िला परिषद् कर्मचारियों और अधिकारियों को संशोधित वेतनमान के लाभ से वंचित कर दिया गया है। कर्मचारियों की सैलरी फिक्स कर दी गई है। लेकिन वर्तमान वित्तीय लाभ कर्मचारीयों को नहीं मिल रहें हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 4700 ज़िला परिषद् कर्मचारी का भविष्य अधर में है। कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले कर्मचारीयों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की बात कही थी जिसकी याद दिलाने आज कर्मचारी विधान सभा के बाहर पहुंचे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story