प्रदेश में बढ़ रहा है जल संकट, सरकार ख़ामोश: जयराम ठाकुर

प्रदेश में बढ़ रहा है जल संकट, सरकार ख़ामोश: जयराम ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में बढ़ रहा है जल संकट, सरकार ख़ामोश: जयराम ठाकुर


शिमला, 16 जून (हि.स.)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश जलापूर्ति के संकट से गुजर रहा है। पानी की सप्लाई पूरे प्रदेश में प्रभावित है। टूरिस्ट सीजन चल रहा है, लेकिन हर जगह पानी की कमी से लोग परेशान हैं। इस संकट से निपटने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास नहीं कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से रविवार को एक बयानजारी कर रहा कि प्रदेश की राजधानी में ही ज़्यादातर इलाकों में चार से पांच दिन में पानी आ रहा है। कई जगहों पर हालात और भी बुरे हैं। पूरे प्रदेश का यही हाल है, लेकिन सरकार इस मामले में पूरी तरह से ख़ामोश है। सरकार इस जलसंकट को हल करने के लिए गंभीरता से काम नहीं कर रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार को गंभीरता से प्रयास करने होंगे क्योंकि पानी लोगों के हर पल की ज़रूरत है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पहले से तय था कि गर्मी के मौसम पानी की खपत बढ़ती है। टूरिस्ट सीजन की वजह से प्रदेश में भारी संख्या में लोग आते हैं, जिस वजह से होटेल्स में भी पानी की खपत बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए ख़ास प्रबंध होने चाहिए। राज्य सरकार ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इस समस्या से निपटने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई। जिसका नतीजा सामने है। प्रदेश के लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलापूर्ति में कमी आने की समस्या से सरकार को शीघ्रता से निपटना चाहिए। सरकार को ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए अग्रिम योजना बनाए। संभावित चुनौतियों के लिए सरकार तैयार रहे। इस तरह से प्रदेश के लोगों को हर ज़रूरी सुविधाओं के लिए परेशान नहीं किया जा सकता है। सरकार अपना दायित्व निभाए, जिससे आम लोगों को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story