जेबीटी अध्यापकों की काउंसलिंग अब 11 दिसंबर को होगी
ऊना, 27 नवंबर (हि.स.)। जेबीटी अध्यापकों के स्पोर्ट्स कोटे से बैच के आधार पर भरे जाने वाले चार पदों के लिए काउंसलिंग अब 11 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले यह काउंसलिंग 29 नवंबर को निर्धारित थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख घोषित कर दी गई है।
यह जानकारी उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना, सोमलाल धीमान ने बुधधार काे दी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग से संबंधित अभ्यर्थियों की सूची, बायोडाटा फॉर्म, और अन्य आवश्यक जानकारी कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, सभी पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भी भेज दिए गए हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।