सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फेल: जयराम ठाकुर
शिमला, 21 सितंबर (हि.स.)। ता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को हर मोर्च पर फेल और पूरी तरह से नाकाम करार दिया है। जयराम ठाकुर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार के खिलाफ़ सड़कों पर है। डेढ़ साल में ही सभी वर्गों द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के पीछे की वजह है कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे किए और झूठी गारंटियां दी। लेकिन सत्ता में आने के बाद सारी की सारी गारंटियां भूल गए और एक तानाशाह की तरह शासन करने लगे। डीज़ल व सीमेंट के दाम बढ़ा दिए गए, डिपुओं में मिलने वाले राशन के दाम बढ़ा दिए। कर्मचारियों का डीए रोक दिया। वेतन को विलंबित करने का फ़ॉर्मूला भी सरकार की इसी नासमझी और दूरदर्शिता रहित सोच का परिणाम है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की भावनाओं को समझ नहीं पा रही है और उनकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही है। मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार के लिए यह आत्मचिंतन का समय है कि मात्र 21 महीने के कार्यकाल में ही ऐसी स्थितियां क्यों आ गई। उन्होंने कहा कि सरकार को एक स्वीकार करना होगा कि वह पूरी तरह के फ़ेल है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने समूचे प्रदेश के लोगों को निराश किया है। सरकार के अब तक का प्रदर्शन देखकर लोगों का सरकार से भरोसा उठ चुका है। क्योंकि यह सरकार अपनी नाकामी को स्वीकार नहीं कर रही है और जब तक अपनी नाकामी को स्वीकार नहीं करेगी अब तक सुधार की कोई गुंजाइश भी नहीं होने वाली है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह प्रदेश की ज़मीनी हक़ीक़त को समझें और लोगों के हितों के लिए एक कल्याणकारी राज्य के मुखिया की तरह कार्य करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।