प्रदेश में चल रही है जन सुविधाएं बंद करने वाली सरकार : जयराम ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में चल रही है जन सुविधाएं बंद करने वाली सरकार : जयराम ठाकुर


प्रदेश में चल रही है जन सुविधाएं बंद करने वाली सरकार : जयराम ठाकुर


ऊना, 18 जुलाई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि इस समय प्रदेश में सुविधाएं बंद करने वाली सरकार चल रही है। जिसने डेढ़ साल के कार्यकाल में कोई सुविधा तो नहीं दी लेकिन पहले से चल रही दर्जनों योजनाओं को बंद कर दिया और लोगों को मिल रही सुविधाएं छीन ली। यह सरकार नवजात बच्चों से लेकर बुजुर्गों और असहाय लोगों के साथ सिर्फ़ छीनने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने नवजातों से बेबी किट छीन ली और बेटियों की शादी का शगुन। बेसहाराओं से पेंशन और मरीज़ों से निःशुल्क इलाज। सुक्खू सरकार ने हिम केयर के तहत बड़े निजी अस्पतालों में होने वाले मेजर ऑपरेशन भी बंद कर चुकी है। लोग सरकारी अस्पतालों में महीनों इंतज़ार कर रहे हैं। बीमार से लेकर नवज़ात तक के साथ यह सरकार सुविधाएं छीन रही है। मुख्यमंत्री इसे व्यवस्था परिवर्तन का नाम देने हैं लेकिन वास्तव में यह सारी व्यवस्था ठप सरकार है। नेता प्रतिपक्ष भाजपा की बैठक में शामिल होने ऊना पहुंचे हैं।

जयराम ठाकुर ने वीरवार काे एक बयान में कहा कि पूर्व की सरकार में नवजात बच्चों के लिए बेबी किट की व्यवस्था की थी। अब वह लोगों को नहीं मिल रहा है। यह हर नवजात के स्वागत के लिए था, इसका एक भाव था। असहाय लोगों के लिए सहारा पेंशन थी। बीमार लोगों को इलाज की गारंटी देने के लिए पाँच लाख का हिमकेयर इलाज था का प्रबंध था। यह सरकार की अपने प्रदेश के लोगों की ज़िम्मेदारी थी। कोई भी सरकार ऐसी योजनाओं को बंद नहीं कर सकती थी, लेकिन सुक्खू सरकार ने ऐसी योजनाएं भी बंद करवाई।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार नोटिफिकेशन वापस लेने के मामले मेम रिकॉर्ड बना रही है। शाम को कोई नोटिफिकेशन निकालती है तो देर रात तक या अगले सुबह तक उसे वापस ले लेती है। वेटनेरी फ़ार्मासिस्ट के के लिए सरकार ने 16 जुलाई को नोटिफ़िकेशन निकाला और 17 जुलाई को ही वापस ले लिया। गलती से भी एक भर्ती न निकल पाए सरकार इसकी पूरी कोशिश करती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बहुत हो गया, सरकार चयन आयोग की लंबित रिजल्ट को जारी करके भर्तियों को जल्दी से जल्दी पूरा करे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story