विमल नेगी की मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, जयराम ठाकुर ने परिजनों से मुलाकात की


शिमला, 19 मार्च (हि.स.)। हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की भाखड़ा डेम से बरामद हुई लाश के बाद उनके परिजनों ने पावर कारपोरेशन के बाहर चक्का जाम किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिजनों से मुलाकात की और उनका समर्थन किया। जयराम ठाकुर ने परिजनों से बातचीत की और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कहा कि जब तक पावर कारपोरेशन के तीनों प्रमुख अधिकारियों को सस्पेंड नहीं किया जाता, वे इस स्थान से नहीं उठेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि इस मामले में सरकार का रवैया हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा, हमने विधानसभा में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और हम कल फिर इसे उठाएंगे। हम राज्यपाल से मिलकर केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने का अनुरोध करेंगे।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला