कांग्रेस सरकार पर लगाया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस सरकार पर लगाया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार पर लगाया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप




















शिमला, 17 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सतारूढ़ कांग्रेस सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। जयराम ठाकुर ने रविवार को एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद महिलाओं से 1500 रूपये की पेंशन वाले सम्मान निधि फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश की 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी दी थी। इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की माताओं-बहनों से नक़ली फॉर्म भी भरवा लिए थे। सत्ता में आने के डेढ़ साल बाद तक सरकार ने कोई काम नहीं किया और जब चुनाव की तारीख़ एकदम नज़दीक आ गये तो बिना बजट में इस योजना का प्रावधान किए महिलाओं को फिर से 1500 रुपए देने की घोषणा कर दी और फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया है। आचार संहिता लगने के बाद भी कांग्रेस सरकार द्वार इस तरह के महिलाओं के साथ धोखा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने पहले विधान सभा चुनाव के पहले प्रदेश की माताओं बहनों से महिला सम्मान निधि के फॉर्म भरवा रहे थे और अब जब लोक सभा चुनाव सिर पर है तो फिर से बिना बजट में योजना के लिए पैसों का प्रावधान किए ही फिर से फॉर्म भरवा रही है। इसी से कांग्रेस सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा मातृ शक्ति से साथ फिर से धोखा करने के साथ आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग सब समझ चुके हैं इसलिए कांग्रेस के हथकंडे अब नहीं चलने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story