जागरूक मतदाता झूठ बोलने वाले नेताओं और गारंटी ख़त्म करने में अहम भूमिका निभायेंगे : जयराम ठाकुर

जागरूक मतदाता झूठ बोलने वाले नेताओं और गारंटी ख़त्म करने में अहम भूमिका निभायेंगे : जयराम ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
जागरूक मतदाता झूठ बोलने वाले नेताओं और गारंटी ख़त्म करने में अहम भूमिका निभायेंगे : जयराम ठाकुर


मंडी , 25 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘नमो नव मतदाता सम्मेलन’ में नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को अपने विधान सभा क्षेत्र के बाली चौकी में भाग लिया। इस दौरान वहां पर हज़ारों की संख्या में पहली बार मतदाता बने युवा जोश के साथ शामिल हुए।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मतदाताओं का जागरूक होना बहुत आवश्यक है। अगर मतदाता जागरूक रहेंगे तो नेता झूठे वादे करके उनके साथ धोखा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस देश में दो राजनीतिक विचार धारा है एक है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की, जो देश से जो भी वादा करते हैं वह निर्धारित समय में पूरा करते हैं। भ्रष्टाचारियों को जेल भेजते हैं। गरीब के खातें में शत प्रतिशत धनराशि पहुंचाते हैं। दूसरी विचार धारा अटकाने, लटकाने और भटकाने वाली विचार धारा है। झूठे वादे करती है, झूठी गारण्टियां देती है। परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।

उन्होंने कहा भ्रष्टाचारियों को उनकी सही जगह पहुंचाने की आवश्यकता है इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मज़बूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वह देश को हर प्रकार से विकास के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहे देश को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और मज़बूत सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story