सनातन को और ताकत देने की आवश्यकता : जयराम ठाकुर
मंडी, 8 सितंबर (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर रिवालसर के प्रसिद्ध नैणा माता मंदिर में आयोजित जगराते की भजन संध्या में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा व स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी ने उनका यहां पधारने पर स्वागत किया।
इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सनातन को और ताकत देने की जरूरत है। ये देश की आवश्यकता हैए हिन्दू समाज की आवश्यकता है। हम देख रहे हैं कि आज हमारे हिंदू धर्म के सामने कितनी चुनौतियां खड़ी हो रही है। अपनी संस्कृतिए अपने समाजए देश और धर्म के प्रति लगाव होना चाहिये लेकिन हम और आप भी इसमें कुछ कमी महसूस कर रहे होंगे। ऐसे में सनातन को और मजबूत करने की जिमेवारी हम और आपकी है। इस प्रकार के आयोजन ही हमें अपनी समृद्ध संस्कृति और आस्था से जोड़ते हैं। ये स्थल लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर कमेटी के प्रयासों से आज ये भव्य धार्मिक स्थल बन गया है जहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मेरी भी लम्बे समय से इच्छा थी कि यहां दर्शन के पहुँचूँ। मुझे लगता है आज का ही वो दिन है जब मुझे माँ का बुलाबा आया। यहां आकर सुकून मिला। मैं देख पा रहा हूँ कि कितनी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं और आस्था और श्रद्धा का भाव लिए जयकारे लगाते पैदल ही लोग रात को भी चल रहे थे। यही आस्था और श्रद्धा ही हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती है। हमारे देवी.देवताओं और इष्ट के प्रति भक्तिए आदरए सम्मान और समर्पण का भाव होना चाहिए। तभी हम अपनी संस्कृति से जुड़े रह सकते हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी को शानदार आयोजन की बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।