हार की हताशा में हमारी जन सभाओं में व्यवधान डाल रही है सरकार : जयराम ठाकुर

हार की हताशा में हमारी जन सभाओं में व्यवधान डाल रही है सरकार : जयराम ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
हार की हताशा में हमारी जन सभाओं में व्यवधान डाल रही है सरकार : जयराम ठाकुर


मंडी, 27 मई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के बल्ह और सदर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जिस तरह से भाजपा को परेशान करने पर उतर आई है उससे साफ़ है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। कांग्रेस के नीति और नीयतविहीन नेताओं नरेन्द्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं की कोई काट नहीं खोज पा रहे हैं और जगह-जगह लोगों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों के बदले उन्हें ही सहयोग देने की खबरों से कांग्रेस खूब वाक़िफ़ हैं। इसलिए अब कांग्रेस सत्ता के दुरुपयोग पर उतर आई है। मेरी जनसभाओं में व्यवधान डाला जा रहा है। स्पीच के दौरान बिजली काटी जा रही है। कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पुलिस द्वार रेड करवा कर उन्हें परेशान करना चाहते हैं। इस मौक़े पर उनके साथ सदर विधायक अनिल शर्मा और बल्ह विधायक इंदर सिंह गांधी समेत तमाम पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखलाहट में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मंडी में न होने पाए इसके लिए सारे हथकंडे अपना लिए। पड्डल ग्राउंड को अपने नेताओं के लिए तीन दिन के लिए बुक करवा दिए। अब जब प्रधानमंत्री पहले ही आ गये तो अब कांग्रेस रैली ही नहीं करना चाह रही है। क्योंकि कांग्रेस संगठन ने हाथ खड़े कर दिये कि हम भाजपा के जैसे रैली कर ही नहीं सकते हैं। अब कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगह जनसभा कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने जो बड़ी-बड़ी बातें की थी वाज वहीं उनके गले की फ़ांस बन रही है। विधानसभा चुनाव के समय में जो भी बड़बोले वादे किए गए थे कांग्रेस की सरकार आने के बाद उनके बारे में बात होती नहीं हुई। अब फिर से वही नेता हिमाचल में आ रहे हैं। प्रदेश के लोग उन नेताओं का इंतज़ार कर रहे हैं। उनसे जवाब मांग रहे हैं। जिसका जवाब देते नहीं बन रहा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story