एक लाख करोड़ के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से हिमाचल को संवरना है मोदी की गारंटी : जयराम ठाकुर

एक लाख करोड़ के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से हिमाचल को संवरना है मोदी की गारंटी : जयराम ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
एक लाख करोड़ के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से हिमाचल को संवरना है मोदी की गारंटी : जयराम ठाकुर


मंडी, 30 मई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के करसोग में आयोजित भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के लिए आयोजित जनसभा में कहा कि आने वाले समय में हिमाचल भर में एक लाख करोड़ की परियोजनाएं चल रही होंगी जो प्रदेश में यातायात को सरल और सुगम बनाएंगी। प्रदेश का कोना-कोना बेहतर से बेहतर सड़क, सुरंगें और रोपवे से जुड़ जाएगा। जिसे हाईवे मैन नितिन गडकरी ने हमारे बीच आकर दी है। यह नरेन्द्र मोदी की गारंटी हैं। इसलिए इसपर पूरा देश आंख मूँद कर भरोसा करता है। यह भरोसा एक दिन में नहीं आया है बल्कि दस सालों से हर दिन देश के लोगों के विकास के लिए काम करने से बना है।

उन्होने कहा कि आज हिमाचल में दुनिया की सबसे खूबसूरत अटल टनल है, जिसने हिमाचल के लाहौल स्पीति की दशा और दिशा बदल दी है तो इसके पीछे नरेन्द्र मोदी का कुशल नेतृत्व का ही कमाल है। देश में विकास का के जीतने काम पिछले दस साल में हुए वह पहले कभी नहीं हो पाए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का पहाड़ देखने में जितना खूबसूरत है, वैसे ही पहाड़ जैसी उसकी चुनौतियां हैं। आने जाने के लिए एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचने के लिए पैदल ही आना जाना पड़ता था। हिमाचल के लोगों के पीठ से बोझ उतारने का का काम नितिन गड़करी ने किया है। आज देश में चल रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को शुरू करने का श्रेय भारतीय के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी को जाता है, इस योजना के कॉन्सेप्ट में नितिन गडकरी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान हैं। आज हिमाचल में 39 हज़ार किलोमीटर की सड़के हैं जिसमें से पीएमजीएसवाई के तहत ही 20 हज़ार किमी की सड़के बनी हैं।

उन्होने कहा कि आज हिमाचल में मंडी से चंडीगढ़ तीन घंटे में पहुंच जा रहे हैं। मंडी से मनाली दो घंटे में पहुंच जा रहे हैं। आने वाले समय में ऐसी कनेक्टिविटी पूरे हिमाचल में देखने को मिलेगी। आज नितिन गड़करी दुनिया में सड़क बनाने के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को यह पता है कि कांग्रेस ने सिर्फ़ झूठ बोला है आने वाले समय में भी वह झूठ बोलकर सरकार चलाना चाहती हैं। इसलिए वह उनके झूठ पर ताला लगाने को तैयार है। इस मौक़े पर उनके साथ भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कंगना रनौत, करसोग विधायक दीपराज समेत स्थानीय नेता, पदाधिकारी और हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story