अधिकारियों के इशारों पर चल रही सरकार, व्यवस्था चरमराई: जयराम ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
अधिकारियों के इशारों पर चल रही सरकार, व्यवस्था चरमराई: जयराम ठाकुर


कुल्लू, 16 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक तक अधिकारियों के इशारों पर चलने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेतृत्व में अनुभव की कमी के कारण सरकार को यह तक समझ नहीं आ रहा कि अधिकारियों से प्रभावी ढंग से काम कैसे लिया जाए, जिसका सीधा असर प्रशासनिक व्यवस्था और जनहित के कार्यों पर पड़ रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के भीतर आपसी तालमेल का अभाव है, जिससे प्रदेश की कार्यप्रणाली पूरी तरह चरमरा गई है। मनरेगा योजना के नाम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने केवल योजना का नाम बदला था, जबकि वर्तमान सुक्खू सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की बजटिड योजनाएं ही बंद कर दीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने करीब 2000 संस्थान बंद कर दिए हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना का आज कोई अता-पता नहीं है, जबकि सहारा योजना और गृहणी योजना के लाभार्थियों को लंबे समय से राशि नहीं मिल रही है, जिससे जरूरतमंद वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है।

पंचायत चुनावों को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है, क्योंकि उसे अपनी करारी हार का डर है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा को काफी समय बीत जाने के बावजूद प्रदेश की कई सड़कें आज भी क्षतिग्रस्त हैं और अनेक पेयजल योजनाएं पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार पंचायत चुनावों को लगातार टाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

Share this story