हिमाचल में भांग की खेती को व्यवहारिक तौर पर लागू कर पाना चुनौतीपूर्ण कार्य : जयराम ठाकुर
मंडी, 8 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल में भांग की खेती को लीगल करने के लिए बनाई जा रही पॉलिसी पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चल रहे आर्थिक संकट दौर के बीच आय के नए-नए विकल्पों को तलाशा जा रहा है। प्रदेश की मौजूदा सरकार भी हिमाचल की आमदनी बढ़ाने के लिए आय के स्त्रोंतों को खोज रही है। भांग की खेती भी उसी का ही एक हिस्सा है और इसे लीगल करने के लिए पहले से ही कसरत शुरू हो गई थी। इस खेती को वैध बनाने के लिए गठित कमेटी ने सदन में अपनी रिपोर्ट पेश की हैए जिसे विपक्ष ने भी स्वीकारा है।
जयराम ठाकुर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते नेश के प्रचलन के बीच भांग की खेती को व्यवहारिक तौर पर लागू कर पाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने प्रदेश सरकार को सलाह दी है कि सरकार पहले भांग की खेती के नफे.नुकसान सही ढंग से जान ले और फिर उसके बाद ही इसे लागू करने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने साफ किया कि विपक्ष इस पॉलिसी के विरोध में नहीं हैए लेकिन आने वाले समय में सरकार का इस पर क्या रुख रहता हैए उस हिसाब से इसपर विचार किया जाएगा।
मंडी में पत्रकारों के सवाल पर जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सरकार द्वारा बंद किए जा रहे और बदले जा रहे संस्थानों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मंडी जिले के साथ प्रदेश सरकार शुरू से ही भेदभाव कर रही है। पहले यहां पूर्व की सरकार द्वारा खोले गए सैंकड़ों संस्थान बंद कर दिए गए और अब संस्थानों को बदला जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन में भी इस बात को प्रमुखता से रखा गया है। संस्थान जनहित के लिए खोले जाते हैं और सरकार को इस बात को सोचना चाहिए। अगर किसी दूसरे स्थान पर संस्थान की जरूरत है तो वहां नया संस्थान खोला जाए।
इससे पूर्व उन्होंने सुंदरनगर में भाजपा सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक में शिरकत की और इस अभियान को और तेज़ी लाने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक राकेश जम्वाल, विधायक विनोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरनगर पूर्व विधायक हीरालाल सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।
बालीचौकी हादसे पर किया शोक व्यक्त:
सराज के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालीचौकी के कांढा में हुए सडक़ हादसे को अत्यंत दर्दनाक एवं दु:खद बताया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी ईश्वर से प्रार्थना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।