हिमाचल में चल रही है दाम बढ़ाने और टैक्स लगाने वाली सरकार : जयराम ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में चल रही है दाम बढ़ाने और टैक्स लगाने वाली सरकार : जयराम ठाकुर


हिमाचल में चल रही है दाम बढ़ाने और टैक्स लगाने वाली सरकार : जयराम ठाकुर


शिमला, 04 अक्टूबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सम्मान में आयोजित बिलासपुर की रैली में शुक्रवार काे कहा कि इस समय हिमाचल में टैक्स बढ़ाने वाली, महंगाई बढ़ाने वाली, लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली सरकार चल रही है। विडंबना यह है कि मुख्यमंत्री, उनका मंत्रीमंडल, कांग्रेस के छोटे बड़े नेता इसे सुख की सरकार कह रहे हैं। दुख देने के बाद सुख की सरकार का नारा लगाना सरकार की संवेदनहीनता है।

उन्हाेने कहा कि सुख की सरकार में प्रदेश में बिजली, पानी, डीजल, सीमेंट, रेता बजरी, बस किराया, क़र्ज़, बेरोजगारी सब कुछ बढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों में जाकर झूठ बोलते हुए कहते हैं कि हमने हिमाचल में गारंटियां पूरी कर दी। किसी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के बाहर जाकर इस तरह का झूठ बोला शोभा नहीं देता। यह झूठ प्रदेशवासियों की भावना के साथ भी खिलवाड़ हैं। सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश में हर चीज महंगी कर दी। खतौनी की नकल से लेकर एग्रीमेंट, घर के नक्शे स्वीकृत करने की फीस, बिजली पानी के कनेक्शन, बस के पास सबकी कीमतों में तीन गुना से लेकर दस गुना तक बढ़ोतरी कर दी। पहले से मिल रही सुविधाएं छीन ली। आज तक प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा जो सिर्फ झूठ के सहारे सरकार चलाना चाहता हो।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के लिए जिन झूठी गारंटियों का सहारा लिया था वह सरकार भूल ही गई है। अपने घोषणा पत्र को पलट कर देखा ही नहीं। सब कुछ सस्ता करने करने का वादा करने के बाद सब कुछ महंगा कर दिया।

जय राम ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस दिन दूसरे प्रदेशों में जाकर कहते हैं कि केंद्र से कुछ नहीं मिला, उसी समय उनके मंत्री केंद्र सरकार का आभार जताते नहीं थकते हैं। हिमाचल से किए वादे को निभाने के लिए केंद्र सरकार की तारीफ करते नहीं थकते। पिछले दो दिनों के अंदर केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को लगभग पाँच सौ करोड़ का सहयोग किया है। मुख्यमंत्री का यह रवैया ठीक नहीं है। झूठ बोलकर सत्ता हासिल कर ली लेकिन झूठ बोलकर सरकार नहीं चलाई जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story