भारत को विकसित देश बनाना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य: जयराम ठाकुर
मंडी, 07 दिसंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत शिकावरी, केलोधार और परवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया। जय राम ने कहा की नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों, किसानों, मरीजों, युवाओं एवं महिलाओं को काफी राहत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण करना है। एक मोबाइल आईईसी वैन और विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारी विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं के बारे में आम लोगों के बीच जागरूकता को बढावा देने और उन्हें लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। 2 लाख 70 हजार गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा चुकी है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की उन योजनाओं का लाभ प्रदान करना है जो विभिन्न कारणों से लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर झारखंड में आधिकारिक रूप से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार लोक कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है वहीं कांग्रेस अपनी झूठी गारंटियों देकर जनता का विश्वास खो रही है। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोककल्याण की योजनाओं के चलते हम तीन बड़े राज्यों में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटे हैं जबकि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अपनी दी हुई गारंटियों के बाबजूद सत्ता से बाहर हो गई। देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता की चाबी सौंपने का मन बना चुकी है।
उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में कांग्रेस द्वारा धर्मशाला में जश्न मनाने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि न जाने किस बात का जश्न कांग्रेस सरकार मनाने जा रही है। ऐसे में जब इनकी दो बड़े राज्यों से सरकारें सत्ता से बाहर हो गई हैं जिनके सहारे यहां हिमाचल में सत्ता में आए थे। जिन झूठी गारंटियों का जश्न मनाया जा रहा है उन्हें तो इन चुनावों में जनता ने नकार दिया है। एक वर्ष में व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली इस सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसका जश्न मनाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।