विधायक सुरेश कुमार ने जाहू में किया मेवा उत्सव का शुभांरभ

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)।विधायक सुरेश कुमार ने मंगलवार को जाहू में झंडा रस्म के साथ 8 दिवसीय मेवा उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान जाहू में उपतहसील और इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना की गई है। जाहू और डेरा परोल में चैक डैम एवं कृत्रिम झील के निर्माण के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। सुलगवान में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि पंचायत द्वारा संचालित जाहू की पेयजल योजना को अब जल शक्ति विभाग के अधीन लाया जाएगा। जाहू बाजार में नालियों और फुटपाथ के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

सुरेश कुमार ने कहा कि वर्षों से लटके भोरंज बस अड्डे का कार्य आरंभ किया गया है तथा सम्मू ताल के साैंदर्यीकरण पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। भरेड़ी में खेल छात्रावास, भोरंज में सब जज कोर्ट, करहा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, लदरौर में पुलिस चौकी और कंजयाण में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोला गया है। अम्मण में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है। भोरंज कस्बे के सौंदर्यीकरण के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया गया है। भोरंज अस्पताल को आदर्श अस्पताल की श्रेणी में लाकर यहां 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। अल्ट्रासाउंड और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था भी की गई है। भोरंज क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए 93 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का कार्य आरंभ किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story