गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ: जेसीसी की बैठक जल्द बुलाए सरकार: त्रिलोक ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ: जेसीसी की बैठक जल्द बुलाए सरकार: त्रिलोक ठाकुर


मंडी, 13 जनवरी (हि.स.)। जेसीसी की बैठक बुलाने को लेकर अब कर्मचारियों ने आवाज बुलंद की है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक करसोग डिग्री कॉलेज में हुई, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने की। बैठक में कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार से संयुक्त सलाहकार समिति जेसीसी की बैठक बुलाने को लेकर आवाज बुलंद की ताकि कर्मचारियों की लंबित मांगों का यथाशीघ्र समाधान हो सके।

इस मौके पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि महासंघ ने पदोन्नति को लेकर मांग उठाई थी, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने अधीक्षक ग्रेड-1 की पदोन्नति लिस्ट जारी कर कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से यथाशीघ्र संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की मांग उठाई है ताकि कर्मचारियों की लंबित मांगों व देनदारियों का निपटारा किया जा सके।

बैठक में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर सिंह मैहता, महासचिव मनीश गुलेरिया, मुख्य सलाहकार कमल ठाकुर, संयुक्त सचिव अजय अवस्थी, सलाहकार अमृत राज साजटा सहित प्रदेश के सभी जिलों से अध्यक्ष, महासचिवों एवं प्रदेश की समस्त कार्यकारिणी के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर को पदोन्नत कर अधीक्षक ग्रेड-1 (राजपत्रित) का तोहफा दिया था, लेकिन उन्होंने कर्मचारियों के हित को देखते हुए पदोन्नति को ठुकरा कर मिसाल पेश की है। महासंघ के महासचिव मनीश गुलेरिया ने कहा कि त्रिलोक ठाकुर ने अपने व्यक्तिगत हित को ठुकरा कर महासंघ के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारियों की सेवा करने का एतिहासिक फैसला लिया है, जिसे कर्मचारी राजनीति में हमेशा याद रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story