राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी को भेजा निमंत्रण
मंडी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। छोटी कार्शी मंडी में 6 से 14 नवंबर तक हो रहे श्रीरामार्चा महायज्ञ महोत्सव को लेकर शहर के 80 मंदिरों व मंदिरों कमेटियों और क्षेत्र के देवताओं, प्रशासनिक अधिकारियों को निमंत्रण पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। आयोजक महंत स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी सहित सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को डाक के माध्यक से निमंत्रण पत्र मंगलवार को डाक के माध्यम से भेजे गए।
बता दें कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला श्रीरामार्चा महायज्ञ है। इसमें देशभर से 400 संत भाग ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।