खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास : मलेंद्र राजन

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 15 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि आगामी इंदौरा उत्सव के उपलक्ष्य पर इंदौरा को चिट्टा मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के नशा उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाते हुए 'चिट्टे को भगाना है, युवाओं को बचाना है’ थीम के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं के लिए रस्सा-कस्सी, स्पून रेस तथा म्यूजिकल चेयर गेम जबकि युवाओं के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले 17 दिसंबर को करवाए जाएंगे।

18 और 19 दिसम्बर को होगा इंदौरा उत्सव

विधायक ने कहा कि खेल गतिविधियां युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम हैं और इन्हीं माध्यमों से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता फैलाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इंदौरा उत्सव इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा, जो 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होगा।

उत्सव के पहले दिन 18 दिसंबर को प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि 19 दिसंबर को लोकप्रिय पंजाबी गायक लखविंदर वडाली दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। विधायक ने बताया कि 18 दिसंबर को तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि इंदौरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे, जबकि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story