अवैध शराब की 84 बोतलें बरामद

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 07 जनवरी (हि.स.)। नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 84 बोतलें अवैध शराब जब्त की हैं। इन मामलों में दो व्यक्तियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

राजगढ़ पुलिस की पहली कार्रवाई ने गांव देवठी में की। पुलिस को सूचना मिली थी कि योगेश शर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी दुकान के साथ सटे स्टोर में अवैध शराब छिपाकर रखी है। जब शटर खोलकर तलाशी ली, तो वहां से ‘संतरा नंबर-1’ मार्का की 36 बोतलें बरामद हुईं। आरोपी योगेश शर्मा के पास इस शराब से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने खेप को जब्त कर लिया।

इसी कड़ी में दूसरी कार्रवाई गांव चम्बीधार में हुई। पुलिस ने भारत भूषण के चिकन शॉप और उसके साथ बने स्टोर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान स्टोर में रखे एक लकड़ी के बॉक्स के अंदर से 48 बोतलें अवैध शराब की बरामद की गईं। आरोपी भारत भूषण पुलिस को शराब रखने का कोई भी संतोषजनक कारण या परमिट नहीं दिखा सका।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि राजगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)a के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा। फिलहाल दोनों मामलों की आगामी जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story