अवैध कटान से सख्ती से निपटेंगे, दोषियों के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई : सुक्खू
शिमला, 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार वनों के अवैध कटान से सख्ती से निपटेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सराज वन मण्डल (बंजार) में सुराग शिल्ह जंगल में काटे गए हरे पेड़ों के अवैध कटान के मामले में आरोपी ठेकेदार पर 99 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो जांच हुई है, उसमें 16 पेड़ अवैध रूप से काटने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में और तथ्य आएंगे तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। वे बुधवार को विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सुराग शिल्ह जंगल में 836 सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति दी है। इसमें से 358 पेड़ काटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा इस जंगल में हरे पेड़ों के कटान का मामला उठाए जाने के बाद की गई जांच में 16 हरे पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने विधायक सुरेंद्र शौरी के उस दावे को खारिज कर दिया कि ठेकेदार ने चार सौ से अधिक पेड़ अनधिकृत रूप से काट दिए हैं। इस संबंध में बंजार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले, विधायक सुरेंद्र शौरी ने नियम 62 के तहत सदन में सराज वन मण्डल (बंजार) में सुराग शिल्ह जंगल में काटे गए हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला उठाते हुए कहा कि इस जंगल में अवैध रूप से वन कटान हुआ है और चार सौ से अधिक हरे पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने सरकार पर ठेकेदार को बचाने का आरोप लगाया और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मामला उजागर होने पर पुलिस ने जल्दबाजी में वन विभाग ने 10 पेड़ों के काटने की एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि सूखे पेड़ों के नाम पर हरे पेड़ों को काटा जा रहा है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।