आईआईटी मंडी ने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आमंत्रित किए आवेदन

WhatsApp Channel Join Now

मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी आईआईटी मंडी में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपने प्रमुख एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीएसएंडएआई प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 2022 में लॉंच किया गया प्रमुख एमबीए प्रोग्राम पहले ही एआई-संचालित व्यावसायिक शिक्षा में अग्रणी के रूप में स्थापित हो चुका है। यह प्रोग्राम इस तरह तैयार किया गया है कि इसकी सहायता से डेटा-आधारित निर्णय लेने और एआई-आधारित व्यावसायिक रणनीतियों की गहरी समझ के साथ फ्यूचर रेडी प्रोफेशनल्स को तैयार किया जा सके।

यह प्रोग्राम उद्योग की जरूरतों और डेटा-आधारित दृष्टिकोण के आधार पर महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम प्रदान करता है जो भारतीय व्यापार जगत में अगली पीढ़ी के ऐसे अग्रणी लोगों को विकसित करता है जो व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए टैक्नोलॉजी का संचालन करते हैं।

शिवालिक पर्वतमाला के बीच स्थित आईआईटी मंडी शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में नवाचार श्रेणी में 8वीं रैंक हासिल करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलैंस के रूप में तेजी से उभरा है। वहीं प्रबंधन विद्यालय नवाचार और उद्यमिता पर जोर देते हुए इंटरडिसीप्लीनरी एजुकेशन और रिसर्च के अवसर प्रदान करता है। स्कूल ऑफ मैनेजमेंटए डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑपरेशंस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, कंज्यूमर बिहेवियर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, स्ट्रैटेजी और अन्य सहित क्षेत्रों में अपने संकाय सदस्यों के माध्यम से विशेषज्ञता की एक पूरी रेंज प्रस्तुत करता है।

आईआईटी मंडी के डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हमारा एमबीए प्रोग्राम ऐसे पेशेवरों की बढ़ती ज़ारूरत को पूरा करता है जो प्रभावशाली व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए डेटा और एआई का लाभ उठाते हैं। आईआईटी मंडी का हमेशा यह प्रयास रहा है कि व्यावहारिक शिक्षा के साथ.साथ इनोवेशन पर भी फोकस किया जाए। इस तरह संस्थान के छात्रों को आत्मविश्वास और क्षमता के साथ आधुनिक व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो. अंजन के. स्वैन ने कहा कि यह एमबीए प्रोग्राम छात्रों को आज की डेटा-संचालित अर्थव्यवस्था में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने में सक्षम बनाने का प्रयास करता है। विद्यार्थियों को वर्तमान दौर के लिए तैयार करने के लिहाज से एनालिटिक्स मैनेजमेंट और टैक्नोलॉजी का सहयोग लिया जाता है ताकि उनमें बेहतर व्यावसायिक कौशल विकसित किया जा सके।

कोई भी छात्र पात्रता की दो श्रेणियों में से किसी एक को चुनकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है। पहली श्रेणी में, स्कूल उन उम्मीदवारों को प्रवेश देता है, जिन्होंने केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों या एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग ;समग्र श्रेणी या इंजीनियरिंग श्रेणीद्ध में शीर्ष 100 में स्थान पाने वाले संस्थानों से स्नातक या मास्टर डिग्री हासिल की है। दूसरी श्रेणी में, सीएटी 2024 में उपस्थित होने वाले आवेदक अपने सीएटी स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास अपनी योग्यता डिग्री में न्यूनतम सीजीपीए होना आवश्यक है।

पात्रता मानदंडों के पूरे विवरण के लिए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की वेबसाइट पर जाएं। आवेदक स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में पात्रता मानदंडों के आधार पर बुनियादी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 को शाम 5.00 बजे तक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story