आईआईएम सिरमौर में पीएचडी और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश को आवेदन शुरू

WhatsApp Channel Join Now


नाहन, 13 जनवरी (हि.स.)। भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर ने अपने डॉक्टरेट यानी पीएचडी और पीएचडी (एग्जीक्यूटिव) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ. प्रफुल्ल कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर का पीएचडी कार्यक्रम प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में गहन और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए तैयार किया गया है। वहीं, पीएचडी (एग्जीक्यूटिव) कार्यक्रम विशेष रूप से कार्यरत पेशेवरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि वे अपने व्यावसायिक अनुभव के साथ अकादमिक शोध को आगे बढ़ा सकें। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रतिभागियों को अनुभवी संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में शोध करने, आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों का उपयोग करने और अकादमिक व उद्योग जगत से जुड़े मजबूत नेटवर्क का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी, महत्वपूर्ण तिथियां और चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story