राजभवन के बाहर गरजे आईजीएमसी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों और कोविड वॉरियर
शिमला, 30 अक्टूबर (हि.स.)। आईजीएमसी में सुरक्षा कर्मी और कोरोना के दौरान रखे कर्मचारियों को काम से निकालने पर वामपंथी संगठन सीटू उग्र हो गई है। इन कर्मियों ने सोमवार को सीटू के बैनर तले राजभवन के बाहर मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया और कहा कि उन्हें वापस नहीं रखा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि अगर सुरक्षाकर्मियों और कोविड कर्मियों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन उग्र होगा। उन्होंने कहा कि वह महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चल रहे हैं लेकिन बात नहीं बनी तो चक्का जाम किया जाएगा और गिरफ्तारियां दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
उन्होंने कहा कि इस मामले को आईजीएमसी प्रशासन, ठेकेदार, उसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया लेकिन न्याय नहीं मिला जिसके बाद राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई जाएगी। राज्यपाल को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।