आईजीएमसी की लिफ्ट को क्षतिग्रस्त करते तीन युवक सीसीटीवी में कैद

WhatsApp Channel Join Now
आईजीएमसी की लिफ्ट को क्षतिग्रस्त करते तीन युवक सीसीटीवी में कैद


शिमला, 16 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में तीन युवक लिफ्ट को क्षतिग्रस्त करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। इसमें तीन युवकों ने लिफ्ट को छाता लेकर खराब करने की काेशिश की, वहीं प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।

आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने बताया कि अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक में तीन युवकों ने हुडदंग मचाया है। अज्ञात युवकों ने अस्पताल की सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। घटना की वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसका वीडियो उन्होंने पुलिस को भी मुहैया करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

पुलिस से प्रशासन से मांग की है कि कैमरे में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। डॉ. राहुल राव ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थान में स्वास्थ्य कर्मियों, रोगियों व तीमारदारों की सुरक्षा के लिए हुडदंगबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story