शिमला का आइस स्केटिंग रिंक खुला, पहले सेशन में बच्चों का उत्साह चरम पर

WhatsApp Channel Join Now
शिमला का आइस स्केटिंग रिंक खुला, पहले सेशन में बच्चों का उत्साह चरम पर


शिमला, 4 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में मशहूर और ऐतिहासिक ओपन आइस स्केटिंग रिंक स्केटिंग प्रेमियों के लिए खोल दिया गया है। बुधवार को सफल ट्रायल के बाद गुरुवार सुबह पहला सेशन आयोजित किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों के साथ–साथ छोटे बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। बर्फ की सतह अच्छी तरह जम जाने के कारण स्केटिंग रिंक का संचालन शुरू हो गया है। इस बार कड़ाके की सर्दी और अनुकूल मौसम के चलते स्केटिंग का आगाज एक सप्ताह पहले ही हो गया।

दरअसल, पिछले वर्ष मौसम की बेरुख़ी और कम तापमान न गिरने के कारण स्केटिंग सीजन देर से शुरू हुआ था और केवल 35 सेशन ही आयोजित हो पाए थे। लेकिन इस बार क्लब प्रबंधन को उम्मीद है कि अधिक से अधिक सेशन आयोजित होंगे और स्केटर्स को भरपूर समय रिंक पर बिताने का अवसर मिलेगा।

गुरुवार सुबह 5 बजे से ही रिंक में रौनक दिखाई देने लगी और बच्चे स्केटिंग के लिए बेहद उत्साहित दिखे। पहली बार बर्फ पर उतरने वाले कई बच्चे रोमांच और खुशी से भरे हुए नजर आए। रिंक पहुंची बच्चियों ने बताया कि वे स्केटिंग रिंक खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं और इसी उत्साह में वे सुबह–सुबह तैयार होकर रिंक पहुंचीं। उन्होंने कहा कि साल में एक बार मिलने वाले इस अवसर को वे बिल्कुल नहीं खोना चाहतीं।

स्केटिंग क्लब के पदाधिकारियों का कहना है कि प्राकृतिक तरीके से बनाई गई इस आइस रिंक में प्रत्येक वर्ष केवल ठंड के मौसम में ही स्केटिंग की जा सकती है, क्योंकि यहां कृत्रिम बर्फ की व्यवस्था नहीं है। तापमान उपयुक्त रहने पर ही बर्फ जमती है और स्केटिंग संभव हो पाती है, इसलिए मौसम पूरी तरह से इस रिंक के संचालन का आधार है।

इस बीच स्केटिंग रिंक के खुलने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी खुशी की लहर है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचेंगे और आइस स्केटिंग का लुत्फ उठाएंगे।

बता दें कि लक्कड़ बाजार शिमला का यह ओपन आइस स्केटिंग रिंक एशिया के चुनिंदा प्राकृतिक आइस रिंक में से एक है और यहां स्केटिंग का अनुभव हर किसी के लिए यादगार माना जाता है।

इसकी स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story