आईएएस शिवम प्रताप सिंह को हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से हटाया, नरेश ठाकुर को अतिरिक्त जिम्मेदारी

WhatsApp Channel Join Now
आईएएस शिवम प्रताप सिंह को हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से हटाया, नरेश ठाकुर को अतिरिक्त जिम्मेदारी


शिमला, 08 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) में निदेशक (कार्मिक व वित्त) का अतिरिक्त जिम्मा सम्भाल रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी शिवम प्रताप सिंह को इस पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

अब उनकी जगह हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के वरिष्ठ अधिकारी नरेश ठाकुर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2007 बैच के एचएएस अधिकारी नरेश ठाकुर वर्तमान में सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण तथा अतिरिक्त आयुक्त, परिवहन के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें अब हिमाचल पावर कॉर्पोरेशन शिमला में निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश राज्यपाल की स्वीकृति के बाद तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

वहीं 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह जो अब तक एचपीपीसीएल में निदेशक पद पर तैनात थे को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। वे हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शिमला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। सरकार ने यह निर्णय जनहित में लिया है और यह आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

गौरतलब है कि एचपी पावर कॉर्पोरेशन पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। कॉर्पोरेशन के पूर्व चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने संगठन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। इस प्रकरण की जांच के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में आई। इन्हीं परिस्थितियों के चलते पूर्व निदेशक देशराज को निलंबित कर दिया गया था, जिन्हें गिरफ्तारी की आशंका के चलते सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत तक लेनी पड़ी है।

इसके अलावा कुछ समय पहले ही आईएएस अधिकारी हरिकेश मीणा को भी एचपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद से हटाया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story