सचिन शर्मा बने शिमला के नए अतिरिक्त उपायुक्त, कार्यभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
सचिन शर्मा बने शिमला के नए अतिरिक्त उपायुक्त, कार्यभार संभाला


शिमला, 15 जनवरी (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सचिन शर्मा ने वीरवार को शिमला के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) अंब के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना और पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ सुनिश्चित करना है।

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निपटारा उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा रहेगा। उन्होंने बताया कि 21 और 22 जनवरी को एंटी चिट्टा अभियान के तहत प्रस्तावित ग्राम सभाओं में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला शिमला को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए सभी पंचायतों में प्रभावी ढंग से काम किया जाएगा और प्रदेश सरकार के चिट्टा मुक्त हिमाचल के संकल्प को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनका लाभ दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ महिलाएं हैं, इसलिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को घर-द्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए नए नवाचारों को लागू किया जाएगा।

सचिन शर्मा ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में विकास कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और फील्ड स्टाफ से अपील की कि वे लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए समन्वय के साथ काम करें।

सचिन शर्मा 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले से संबंध रखते हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और 233वीं रैंक हासिल की थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित स्कूल से 12वीं तक हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक की पढ़ाई की और कुछ समय तक एक निजी कंपनी में नौकरी भी की। बाद में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी का निर्णय लिया।

उनके पिता सुनील दत्त हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। सचिन शर्मा पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके सबसे बड़े भाई विपिन शर्मा हैं, जबकि बहनों के नाम वंदना, मनीषा और वर्षा हैं। उनकी पत्नी डॉ. आस्था शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अवलांच संस्थान में विधि विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story