आईएएस किरण भड़ाना को सौंपा महिला एवं बाल विकास के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
शिमला, 10 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना को महिला बाल विकास विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वर्तमान में किरण भड़ाना को अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से विकलांग सशक्तिकरण की निदेशक हैं। उन्हें अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के संबंध में गुरूवार को कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।
किरण भड़ाना 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की निदेशक भी रह चुकी हैं।
बता दें कि इससे पहले आईएएस रूपाली ठाकुर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक थीं। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने रूपाली ठाकुर को हिप्पा का निदेशक लगाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।