आईएएस अनुराधा ठाकुर को वित्त मंत्रालय में नई जिम्मेदारी, आर्थिक मामलों की ओएसडी नियुक्त
शिमला, 18 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर सचिव रैंक और वेतनमान में कार्य करेंगी। अनुराधा ठाकुर वर्तमान में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उनके नाम पर मुहर लगाते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। वह 30 जून 2025 को आर्थिक मामलों के वर्तमान सचिव अजय सेठ के सेवानिवृत्त होने के बाद उनका स्थान लेंगी। इससे पहले वह ओएसडी के रूप में मंत्रालय में कार्यभार संभालेंगी।
अनुराधा ठाकुर 1994 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और हिमाचल प्रदेश कैडर से संबंध रखती हैं। वह इन दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाया है। एसीसी ने उनके कार्यकाल को 24 मार्च 2026 तक या अगले आदेश तक बढ़ाने की स्वीकृति दी है।
पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया था। अनुराधा ठाकुर ने प्रशासनिक सेवा में विभिन्न अहम पदों पर रहते हुए अपनी दक्षता और कार्यकुशलता से पहचान बनाई है। उनकी नई नियुक्ति को प्रशासनिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

