आईआईएम सिरमौर का 9 वा दीक्षांत समारोहआयोजित

WhatsApp Channel Join Now
आईआईएम सिरमौर का 9 वा दीक्षांत समारोहआयोजित


नाहन, 26 अप्रैल (हि.स.)। आई आई एम यानि केंद्रीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर ने आज अपना 9 वा दीक्षांत समारोह अपने स्थायी परिसर धौलाकुआं में आयोजित किया गया। इस समारोह में एम बी ए व मास्टर ऑफ़ टूरिस्म करने वाले छात्रों को प्रमणपत्र व डिग्री देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष राष्ट्रीय गुणवत्ता संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष विपिन सौंघी ने की जबकि अध्यक्ष आई आई एम सिरमौर अजय एस श्री राम भी मौजूद रहे। आई आई एम् सिरमौर का यह 9 वा दीक्षांत समारोह था जिसमे कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को डिग्रियां दिन गयी।

निदेशक केंद्रीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर डॉ प्रफुल अग्निहोत्री ने बताया कि संस्थान में काफी कार्य पूरा हो चूका है जबकि अभी परिसर निर्माण कार्य चला हुआ है। आज संस्थान अपना 9 वा दीक्षांत समारोह मना रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story