शिमला : एचआरटीसी बस की चपेट में आई महिला, मौत

WhatsApp Channel Join Now
शिमला : एचआरटीसी बस की चपेट में आई महिला, मौत










शिमला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। करवाचौथ से एक दिन पहले शिमला के उपनगर बालूगंज में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान शीला कश्यप (56 साल) निवासी धारकुफर समरहिल के तौर पर हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा दोपहर एक बजे के करीब एमएलए क्रॉसिंग के पास सीएमपी चेक पोस्ट के सामने हुई। महिला धमून शिमला बस में सवार थी। इसी बीच ये क्रासिंग के पास बस से उतरी। महिला ने उतरते ही सड़क काे क्रास करने की काेशिश की, उतने में ड्राइवर ने बस चला दी, जिससे महिला बस की चपेट में आ गई। महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दुर्घटना के क्या कारण रहे, इस बारे में बस की मैकेनिकल जांच भी की जाएगी। फिलहाल शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। करवा चौथ से ठीक पहले हुए इस हादसे से मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया है।

गौर रहे कि इससे पहले भी इस तरह के हादसे शिमला में हो चुके हैं। पुलिस की ओर से तेज रफ्तार वाहनों के चालान तो काटे जा रहे हैं, लेेकिन फिर भी बस और कई गाड़ी चालक लापरवाही कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story