शिमला में एचआरटीसी बस ने महिला को कुचला, मौत
शिमला, 20 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एचआरटीसी बस ने एक महिला को कुचल दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम ढली थाना अंतर्गत मशोबरा में हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7ः30 बजे मशोबरा बस स्टॉप के पास सड़क पार करते समय महिला एचआरटीसी की इलेक्ट्रिकल बस की जद में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सीमा (48) के रूप में हुई है। वह शिमला जिला के कोटखाई की मूल निवासी थी और मशोबरा में रह रही थी। हादसे का शिकार हुई महिला आईजीएमसी शिमला में नर्स के रूप में कार्यरत थी। घटना की सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे का शिकार हुई महिला मशोबरा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद अपने आवास की तरफ जा रही थी। इसी बीच सड़क पार करते समय वो बस की चपेट में आ गई।
ढली के एसएचओ ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस को जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
आठ दिन में शहर में हुआ दूसरा हादसा
शहर में आठ दिन में यह दूसरा ऐसा हादसा है, जिसमें एचआरटीसी बस की टक्कटर से महिला की जान गई हो। इससे पहले बीते 12 अप्रैल को शिमला के पुराने बस अड्डे पर एचआरटीसी की बस बेकाबू हुई थी और उसकी टक्कर से 45 वर्षीय महिला की जान गई थी जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ था। हादसे की वजह एचआरटीसी बस चालक की लापरवाही सामने आई थी और एचआरटीसी द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में हर साल सड़क हादसों में एक हजार से अधिक लोग जान गंवाते हैं। अधिकतर सड़क हादसों की वजह मानवीय भूल पाई जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।