हिमाचल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में धमाका, बड़ा हादसा टला
शिमला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के टॉप फ्लोर पर शॉट सर्किट होने की वजह से यहां पर स्थापित वाई फाई सर्वर रूम की बैटरी में धमाका हो गया। इससे लाइब्रेरी की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद अचानक लाइब्रेरी की टॉप फ्लोर में बनाए गए सर्वर रूम में धमाका हो गया। इस दौरान वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। यहां कार्यरत कर्मचारियों ने तुरंत मैन पैनल को बंद कर दिया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। वही, फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा एक बैटरी को बाहर निकाल कर आग को नियंत्रित कर लिया गया। हालांकि,सर्वर रूम में एक पैनल जल गया। इससे कोई भी जान का नुकसान नहीं हुआ है।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.एसपी बंसल की ओर से सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह सही ढंग से विभागों में देखरेख करें। किसी तरह की दुर्घटना न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए।
बता दें कि एचपीयू की लाइब्रेरी में सैंकड़ों छात्र पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां पर टॉप फ्लोर में सर्वर रूम बनाया गया है। लाइब्रेरी की ऑनलाइन गतिविधियों यहां से संचालित की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।