आचार्य श्याम लाल कौशल को परीक्षा नियन्त्रक और आचार्य ममता मोक्टा अधिष्ठाता छात्र कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार

आचार्य श्याम लाल कौशल को परीक्षा नियन्त्रक और आचार्य ममता मोक्टा अधिष्ठाता छात्र कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार
WhatsApp Channel Join Now
आचार्य श्याम लाल कौशल को परीक्षा नियन्त्रक और आचार्य ममता मोक्टा अधिष्ठाता छात्र कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार


शिमला, 05 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने आचार्य श्याम लाल कौशल, विश्वविद्यालय बिज़नेस स्कूल को परीक्षा नियन्त्रक का अतिरिक्त कार्यभार तथा आचार्य ममता मोक्टा, लोक प्रशासन विभाग को अधिष्ठाता छात्र कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। यह कार्यभार आगामी आदेशों तक उनके पास रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रति-कुलपति, आचार्य राजिन्द्र वर्मा ने उनकी नियुक्ति पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

Share this story