तकनीकी विविः छह व सात नवंबर को होगा तकनीकी उत्सव
हमीरपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का तकनीकी उत्सव (टेक फेस्ट) छह और सात नवंबर को होगा। दो दिवसीय टेक फेस्ट को चैतन्य-2025 नाम रखा गया है, जिसके विद्यार्थियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पहले दिन तकनीकी विवि के टेक फेस्ट का उद्घाटन समारोह होगा, उसके बाद उद्योग पेशेवरों द्वारा कार्यशाला, डेटाथॉन (पहला दिन) कोड फोर्ज, एकीकरण प्रतियोगिता, ध्वज पर कब्ज़ा, मानव बनाम कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जैक्स गेम, ई-स्पोर्ट्स की स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, डेटाथॉन (अंतिम) रेट्रो थीमिंग, दो मिनट प्रबंधक, पॉलीमैथ, प्रोजेक्ट बाज़ार/पिच उच्च, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण व समापन समारोह होगा।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा टेक फेस्ट किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही कार्यक्रमों को आयोजित करने का कौशल विकसित होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

