पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ने तीन दिवसीय देवरीघाट मेले का किया शुभारंभ
शिमला, 8 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने रविवार को शिमला जिले के ठियोग में तीन दिवसीय पौराणिक एवं ऐतिहासिक श्री चिखडे़ेश्वर महादेव ऋषि पंचमी देवरीघाट मेले का शुभारंभ किया। आज से शुरू होकर 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में कुश्ती और बिशु प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ अध्यक्ष ने किया।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष बाली ने कहा कि हिमाचलवासियों ने अपनी समृद्ध संस्कृति और कलाओं को जीवित रखा है तथा नई पीढ़ी भी इसे संरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं तथा प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों और उत्सवों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
बाली ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिले में देव परम्परा संस्कृति की एक-एक कॉफी टेबल बुक तथा फोटो गैलरी बनाकर पर्यटन विभाग के सभी होटलों में स्थापित की जाए ताकि प्रदेश भ्रमण पर आने वाले पर्यटक देव संस्कृति से रूबरू हो सकें।
इससे पहले, श्री चिखडे़ेश्वर महादेव प्रबंधक कमेटी के प्रधान राजेंद्र प्रकाश खाची ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और मेले से सम्बधित विस्तृत जानकारी दी। बाली ने मेला कमेटी को पर्यटन विभाग की तरफ से पांच लाख रुपये तथा अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके बादअध्यक्ष बाली ने फागू में पर्यटन विभाग के होटल का निरीक्षण किया तथा विभाग के अधिकारियों को इसके सुदृढ़ीकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।