एचपीसीईटी की मेरिट के आधार पर बीटेक की 170 सीटें आवंटित

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बुधवार को हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग के पहले दिन ओबीसी व एससी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों को एचपीसीईटी की मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की गई। उपरोक्त श्रेणी के 170 अभ्यर्थियों को बीटेक की सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें चार अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

बीटेक काउंसलिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो राजीव खंडूजा ने कहा कि एचपीसीईटी के आधार पर 31 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, कश्मीरी विस्थापित के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। पहली अगस्त को सामान्य वर्ग और ऑल इंडिया कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story