हिमाचल में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट, 22 अप्रैल तक मौसम खराब
शिमला, 18 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी दी है। मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आसमानी बिजली कड़कने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है तथा इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचे इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, पांगी-भरमौर और कुल्लू में हिमपात होने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट के मद्देनजर लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 22 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। 23 को 24 अप्रैल को मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहेगा, जबकि प्रदेश के शेष हिस्सों में बारिश व बर्फ़बारी हो सकती है।
बेअसर साबित हुई ओरेंज अलर्ट की चेतावनी
इस बीच पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फ़बारी नहीं हुई। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को ओलावृष्टि को लेकर जारी मौसम विभाग की चेतावनी बेअसर साबित हुई। राजधानी शिमला व प्रदेश के अन्य भागों में आज हल्के बादलों के बीच धूप खिली है। मैदानी इलाकों में चटख धूप खेलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसी तरह राज्य के न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है और बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शिमला में गुरूवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, सुंदरनगर में 15 डिग्री, भुंतर में 13.2 डिग्री, कल्पा में 7.6 डिग्री, धर्मशाला में 16.9 डिग्री, ऊना में 16.2 डिग्री, नाहन में 17.7 डिग्री, केलांग में 4.1 डिग्री, पालमपुर में 14 डिग्री, सोलन में 12 डिग्री, मनाली में 6.5 डिग्री कांगड़ा में 17.5 डिग्री, मंडी में 15.1 डिग्री, बिलासपुर में 16.5 डिग्री, हमीरपुर में 15.9 डिग्री, चंबा में 16.6 डिग्री, डलहौजी में 10.6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 15 डिग्री, कुफरी में 9.9 डिग्री, कुकुमसेरी में 4.2, नारकंडा में 8.3 डिग्री और सराहन में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।