हिमाचल में 15 जून तक मौसम साफ रहेगा, 12 व 13 जून को लू का येलो अलर्ट

हिमाचल में 15 जून तक मौसम साफ रहेगा, 12 व 13 जून को लू का येलो अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में 15 जून तक मौसम साफ रहेगा, 12 व 13 जून को लू का येलो अलर्ट


हिमाचल में 15 जून तक मौसम साफ रहेगा, 12 व 13 जून को लू का येलो अलर्ट


शिमला, 09 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी। राज्य में 15 जून तक बादलों के बरसने का अनुमान नहीं है। प्रदेश में 12 और 13 जून को हीट वेव के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़ों और लू से बचने की चेतावनी दी है। इस दौरान राज्य के मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 44 और 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 और 27 डिग्री रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले हफ्ते बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 12 व 13 जून को कुछ स्थानों पर लू चलने की आशंका है। 15 जून के बाद प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय हो सकती हैं। 20 से 22 जून तक मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है।

इस बीच राज्य में रविवार को भी भीषण गर्मी का असर रहा है। हमीरपुर का नेरी सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा सिरमौर के धौलाकुंआ में 41 डिग्री, बिलासपुर में 40 डिग्री, हमीरपुर में 38.8 डिग्री, सुंदरनगर व कांगड़ा में 38.6 डिग्री, नाहन में 38.1 डिग्री, बजुआरा में 36.1 डिग्री, भुंतर में 36 डिग्री, चम्बा में 35.5 डिग्री, सियोबाग में 34 डिग्री, सोलन में 33.5 डिग्री, सैंज में 31.8 डिग्री, शिमला में 28.2 डिग्री, मशोबरा में 27.8 डिग्री, डल्हौजी में 25.6 डिग्री, कुफ़री में 23.2 डिग्री, नारकंडा में 22.2 डिग्री और केलंग में 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story