हिमाचल के छह जिलों में फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट
शिमला, 05 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी वर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं। भारी वर्षा से राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बन गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान आधे हिमाचल में फ्लैश फ्लड (बाढ़) का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शनिवार पूर्वान्ह 11:30 बजे तक छह जिलों में फ्लैश फ्लड का येलो अलर्ट रहेगा। इनमें मंडी, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिले शामिल हैं। इन जिलों में बादल फटने की घटनाएं होने की भी आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टों में पालमपुर में सबसे ज्यादा 130 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। इसके अलावा कटुआला में 110, बैजनाथ में 90, जोगिन्दरनगर में 60, मंडी व कोटली में 40-40, कुफ़री, चौपाल, कोटखाई, शिलारू औऱ धर्मशाला में 30-30, कसौली, मनाली, नारकंडा, खदरला, पण्डोह, रोहड़ू और कांगड़ा में 20-20 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
इस बीच प्रदेश में हो रही व्यापक बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में बिजली, पानी और सडक़ सेवाएं प्रभावित हुई है। मंडी जिला बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है। ऊना शहर में हुई जोरदार वर्षा से कई घरों में पानी घुस गया।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार शाम तक भूस्खलन के कारण 64 सड़कें बंद हो गई है। इन सडक़ों के बंद होने से यातायात व्यवस्था ठप है। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 55 सड़कें बंद हैं जबकि चम्बा में सात और कांगड़ा व शिमला में एक-एक सड़क अवरुद्ध है। इसके अलावा 34 बिजली ट्रांसफार्मर और 44 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं।
कुल्लू जिला में बिजली के 33 ट्रांसफार्मर और चम्बा जिला के तीसा में एक ट्रांसफार्मर बंद है। चंबा में 22, मंडी में 19 और शिमला में तीन पेयजल स्कीमें बंद है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।