हिमाचल के 10 पुलिस जवानों को साइबर बैज का सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल के 10 पुलिस जवानों को साइबर बैज का सम्मान


हिमाचल के 10 पुलिस जवानों को साइबर बैज का सम्मान


शिमला, 09 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर क्राइम से निपटने में बेहतरीन कार्य करने पर हिमाचल प्रदेश के 10 पुलिस जवानों को साइबर बैज से सम्मनित किया जाएगा। वर्ष 2023 में साइबर पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्क्रष्ठ कार्य करने पर प्रदेश पुलिस मुख्यालय यह सम्मान प्रदान करेगा। साइबर बैज के लिए गठित समिति की सिफारिशों पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्णय लिया गया है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

सूबे के एक हैडकांस्टेबल और नौ कांस्टेबलों का इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है। जिन पुलिस जवानों का साइबर बैज के लिए चयन हुआ है, उनमें कांगड़ा जिला का हैडकांस्टेबल आजाद सिंह, पुलिस जिला बददी का कांस्टेबल हेमंत कुमार, सिरमौर जिला का कांस्टेबल अमरिंद्र सिंह, किन्नौर जिला का चंद्र प्रकाश, लाहौल-स्पीति जिला का शुभम चौहान, चंबा का प्रदीप सिंह, सोलन का जगदीश कुमार, साइबर क्राइम धर्मशाला का विशाल पटियाल, साइबर क्राइम मंडी की आरती देवी और प्रथम बैटालियन जुन्गा का रितीश कुमार शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story