हिमाचल में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, शिमला भी तपा, नौ मई से बरसेंगे बादल

हिमाचल में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, शिमला भी तपा, नौ मई से बरसेंगे बादल
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, शिमला भी तपा, नौ मई से बरसेंगे बादल


शिमला, 04 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलने से गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। राज्य में शनिवार को तेज धूप खिली रही। इससे मैदानी इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जैसे मैदानी जिलों में लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान हैं औऱ राहत के लिए बादलों के बरसने का इंतज़ार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने नौ मई से बादलों के बरसने का अनुमान जताया है।

राजधानी शिमला में सुबह-शाम तो मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन शनिवार को निकली तेज धूप से मौसम का मिजाज बदल गया। यहां के मॉल रोड और रिज मैदान पर घूम रहे कुछ लोग धूप से बचने के लिए छातों का सहारा लिए नजर आ रहे हैं। शिमला में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। वहीं मैदानी भागों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

राज्य के न्यूनतम तापमान में उछाल आने से रातें भी गर्म हो गई हैं। शुक्रवार की रात राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 2.9 डिग्री का उछाल आया। शिमला में न्यूनतम तापमान 15.7, सुंदरनगर में 15.5, भुंतर में 14.7, कल्पा में 8.4, धर्मशाला में 18.8, ऊना में 13.6, नाहन में 18.5, केलंग में 3.1, पालमपुर में 16, सोलन में 15.4, मनाली में 8.7, कांगड़ा में 19.2, मंडी में 16.5, बिलासपुर में 17.9 और हमीपुर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले कुछ दिन गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। आठ मई तक मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फ़बारी होने के आसार हैं। इस दौरान पारे में उछाल आने से लोगों को गर्मी के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा। नौ मई को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने से राहत मिलेगी। 9 व 10 मई को बादलों के बरसने की सम्भावना है। इस दौरान प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने दो दिन बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घण्टों में राज्य के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा हुई। इस दौरान भरमौर में चार और केलंग व चम्बा में एक-एक मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

हिन्दुस्थाम समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story