हिमाचल में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, शिमला में रिमझिम फुहारों ने दिलाई राहत
शिमला, 23 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी के कड़े तेवर बने हुए हैं। भीषण गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। बीते कुछ दिनों से हो रही प्रचंड गर्मी ने लोगों को खूब परेशान कर रखा है और कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। ऊना में रोजाना लू चल रही है। ऊना गुरूवार को राज्य का सबसे गर्म स्थल रहा, जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली, धर्मशाला और डल्हौजी भी गर्मी में तप रहे हैं और इन स्थानों का पारा सामान्य से ऊपर चल रहा है। शिमला में गुरूवार को हुई बारिश की फुहारों ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। जिससे दिन का पारा लुढ़ककर 25.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पिछले दिनों शिमला का पारा 30 डिग्री पहुंच गया था।
राज्य में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने 25, 26 व 27 मई को कुछ स्थानों पर लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 29 मई तक प्रदेश में बादलों के बरसने की संभावना नहीं है।
बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा हुई। सुजानपुर में छह, सुंदरनगर, पालमपुर व बिलासपुर में तीन-तीन, संगड़ाह व कंडाघाट में दो-दो, बरठीं, हमीरपुर और कांगड़ा में एक-एक मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
राज्य में मई के महीने में बादलों के बहुत कम बरसने से सूखे की स्थिति पैदा हो रही है और पेयजल परियाजनाओं का पानी का स्तर लगातार गिर रहा है।
मैदानी इलाकों में एक हफ्ते से खूब आग उगल रहा सूरज
राज्य में पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले दिनों हमीरपुर के नेरी का पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। बुधवार को अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट तो आई, लेकिन गर्मी से खास निजात नहीं मिली।
गुरूवार को हमीरपुर में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री,
बिलासपुर में 36.8 डिग्री, बरठीं में 36.2 डिग्री, सुंदरनगर व मंडी में 34.7 डिग्री, भुंतर में 34.4, बजुआरा में 32.9 डिग्री, सियोबाग में 31.8 डिग्री, सैंज में 30.4, नारकंडा में 21.9, मशोबरा में 24.7,शिमला में 25.6, जुब्बड़हट्टी में 29.6 डिग्री, कुफ़री में 19.7 डिग्री, कसौली में 28.1 डिग्री, सोलन में 30.1 डिग्री, धर्मशाला में 29.9 डिग्री, कांगड़ा में 34.8, चम्बा में 35.4, भरमौर में 28, केलंग में 22, रिकांगपिओ में 29 डिग्री, ताबो में 25.4 और कल्पा में 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।