अप्रैल माह में होगा गुर्जर कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन,
मंडी, 11 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल राज्य गुर्जर कल्याण परिषद के नाचन ब्लॉक की बैठक परिषद के जिलाध्यक्ष तिलक राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में परिषद के ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही गुर्जर समुदाय की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष तिलक राव ने कहा कि वर्तमान समय परिषद को जिला में ब्लॉक स्तर पर संगठित करने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला स्तर पर सभी ब्लॉकों में संगठन की कार्यकारिणियों के गठन व विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। तत्पश्चात जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
वही बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि जिला के गठन के उपरांत प्रदेश के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणियों का पुनः गठन किया जाएगा उसके उपरांत राज्य सम्मेलन करवाया जाएगा। इस अवसर पर परिषद के जिला महासचिव नागेश कुमारजिला उपाध्यक्ष चंपा देवी,जिला संयुक्त सचिव राहुल व रूप सिंह कटारिया, योगराज, परमदेव, बुद्धि सिंह, लालमन व सुरेश कुमार सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल राज्य गुर्जर कल्याण परिषद नाचन ब्लॉक की पाधरू में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रकाश चंद अध्यक्ष, निर्मल कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तेज सिंह महासचिव, हंसराज कोषाध्यक्ष, डागूराम मुख्य सलाहकार, राजकुमार मुख्य संरक्षक, कृष्ण चंद्र संयुक्त सचिव, दौलत राम प्रवक्ता, मनोज कुमार व नंदलाल उपाध्यक्ष तथा मुरारी लाल,नोखू राम, हेतराम व दीपक को सदस्य चुना गया। वहीं महिला विंग में रक्षा देवी अध्यक्ष, महेश्वरी देवी महासचिव व कला देवी भदरी सोमा देवी तथा सीता देवी को सदस्य मनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

