हिमाचल में येलो अलर्ट बेअसर, आठ शहरों का पारा 30 डिग्री के पार
शिमला, 22 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में तपिश बढ़ने से तापमान में उछाल आने लगा है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग द्वारा बारिश व अंधड़ को लेकर जारी येलो अलर्ट सोमवार को बेअसर रहा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना रहा। राजधानी शिमला में भी दिन भर अच्छी धूप खिली। प्रदेश के आठ शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया। दिन के साथ रात के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं।
राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में मंगलवार को आंधी के साथ आसमानी बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस कारण दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की मामूली गिरावट आ सकती है। वैसे सर्दी का अब फिर से लौट कर आना मुश्किल है। 24 व 25 अप्रैल को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 26 से 28 अप्रैल तक समूचे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय हिस्सों में गरज के साथ वर्षा व उंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है।
ऊना में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, नाहन में 31.8 डिग्री, कांगड़ा में 32.4 डिग्री, मंडी में 31 डिग्री, बिलासपुर में 34.2 डिग्री, धौलाकूआं में 34.9 डिग्री, बरठीं में 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में अधिकतम तापमान 23 डिग्री, भुंतर में 28.8 डिग्री, कल्पा में 16.4 डिग्री, धर्मशाला में 27.5 डिग्री, केलांग में 13 डिग्री, सोलन में 29 डिग्री, मनाली में 20.9 डिग्री, हमीरपुर में 29.4 डिग्री, चंबा में 29.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 26.4 डिग्री, कुफरी में 17 डिग्री, नारकंडा में 14.8 डिग्री, रिकांगपिओ में 22.2 डिग्री, सियोबाग में 25.1 डिग्री और कसौली में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।